Friday 8 January 2016

सूर्यांश.न्यूज़: आतंकवाद के खिलाफ एक्शन में आया पाकिस्तान

सूर्यांश.न्यूज़: आतंकवाद के खिलाफ एक्शन में आया पाकिस्तान: पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन में हुए आतंकवादी हमले को लेकर मोदी सरकार की सख्ती के बाद पाकिस्तान सरकार भी एक्शन में आ गई है. नवाज शरीफ की अध्...

आतंकवाद के खिलाफ एक्शन में आया पाकिस्तान

पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन में हुए आतंकवादी हमले को लेकर मोदी सरकार की सख्ती के बाद पाकिस्तान सरकार भी एक्शन में आ गई है. नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार, गृह मंत्री निसार अली खान, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जांजुआ, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी और आईबी प्रमुख आफताब सुल्तान के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग में भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों के आधार पर दोषियों पर कार्यवाई को लेकर चर्चा की. भारत की ओर से पाकिस्तान को सबूतों के साथ आतंकवादियों के नाम भी सौंपे गए हैं बीते महीने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौर दौरे के बाद से दोनों देशों के संबंध सुधरने की आस जगी थी. उस दौरान नवाज शरीफ ने भी बातचीत आगे बढ़ाने और संबंध सुधारने पर जोर दिया था. बताया जा रहा है कि शरीफ अभी भी अपनी इस बात पर कायम हैं और भारत के साथ संबंध बेहतर करने के लिए आतंकियों के आकाओं पर कार्रवाई के पक्ष में हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मीटिंग में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पठानकोट आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई. इसमें आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत से किए गए वादे का जिक्र भी हुआ. मीटिंग में भारत सरकार की ओर से सौंपे गए सबूतों की समीक्षा की गई और कार्रवाई कैसे की जाए इस पर भी चर्चा हुई. पाकिस्तान सरकार ठोस सबूत इकट्ठा कर लेना चाहती है. ताकि आरोपियों को अदालत से संदेह का लाभ ना मिले. बीते कई मामलों में आतंकी सबूतों के अभाव में रिहा हो चुके हैं.


पठानकोट में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का एक और सबूत सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा है. खुफिया एजेंसियो ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के आका का नंबर ढूंढ़ निकाला है. सूत्रों के मुताबिक, एक टैक्सी ड्राइवर के फोन से आतंकियों ने जो नंबर डायल किए थे उनमें से एक नंबर आतंकी की मां का भी है.
अब बस इंतज़ार है पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा होता या हमेशा की धोखा देता है  

Wednesday 9 December 2015

पत्रकार ने ख़रीदा दाऊद का होटल



मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की सम्पतियों की नीलामी में जायदा लोगो  ने दिलचस्बी नही दिखाई ! बहुत ही कम लोग शामिल हुए! मुंबई के पत्रकार बालाकृष्णन ने भिन्डी बाजार वाले दाऊद के होटल दिल्ली जायका को 4. २८ करोड़ रुपए में खरीद लिया! आपको बता दे की कुछ दिन पहले बालाकृष्णन को मैसेज द्वारा नीलामी में न शामिल होने  धमकी मिली थी इसके बावजूद बालाकृष्णन दाऊद से  डरे नहीं नीलामी में शामिल हुए और दाऊद का होटल खरीद लिया ! जायका होटल की कीमत १. १८ करोड़ से शुरू हुई थी जो 4. २८ पर जाकर रुकी!नीलामी प्रकिया खत्म हो जाने के बाद बालाकृष्णन ने कहा कि हमने होटल की बोली जीत ली है. अब हमें उसके लिए लगभग 4 करोड़ रूपये की बकाया धनराशि का भुगतान करना है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह देशभक्त लोगों की मदद से जल्द ही यह भुगतान कर देंगे.

Tuesday 8 December 2015

सूर्यांश.न्यूज़: फिल्म रिलीज होने वाली है तो याद आ गयी चैरिटी

सूर्यांश.न्यूज़: फिल्म रिलीज होने वाली है तो याद आ गयी चैरिटी: शाहरुख़ खान का   देश के  विरुद्ध बात करना ! इंडिया को असुरक्षित बताना, अचानक देश की तारीफ करना, एक करोड़ रुपए बाढ़ पीडितो को देना एक ढोंग सा ...

फिल्म रिलीज होने वाली है तो याद आ गयी चैरिटी

शाहरुख खान के लिए चित्र परिणामशाहरुख़ खान का  देश के विरुद्ध बात करना ! इंडिया को असुरक्षित बताना, अचानक देश की तारीफ करना, एक करोड़ रुपए बाढ़ पीडितो को देना एक ढोंग सा लगता है यक़ीनन ये दिखावा है  जो फिल्म रिलीज से पहले किया जा रहा  है शाहरुख़ और काजोल की फिल्म दिलवाले रिलीज को तैयार है अपनी फिल्म की प्रमोशन करने में व्यस्त है ऐसे में बाढ़ पीडितो को बड़ी रकम देना बाढ़ पीडितो के लिए बहुत ही मददगार है इससे उनकी मदद ही होगी, लेकिन साफ़ है की शाहरुख़ लोगे के मन में अपने लिए दोबारा वही  किंग  खान वाली जगह बनाना चाहते है जो वो खो चुके है वार्ना  चैरिटी तो सलमान खान भी करते है सलमान जब चैरिटी  है तो किसी मीडिया में जाकर नहीं कहते की मैंने आज चैरिटी की है इंसान की इंसानियत उसकी करनी से दिख जाती है सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में इकलौते ऐसे इंसान है जो अपनी कमाई का आधा हिस्सा हमेशा ही लोगो की मदद करने में लगाते है वो कोई  मौका नहीं ढूंढते मदद करना का बस करते रहते है आज शाहरुख़ द्वारा की गयी मदद को सराहा जा रहा  है और सराहा भी जाना चाहिए क्यूंकि यदि किसी गलत बात का विरोध किया जा सकता है तो अच्छे कार्य  की प्रशंसा करना बुरी बात नहीं है लेकिन काश ये मदद उन्होंने केदारनाथ में  आई आपदा के समय की होती या कश्मीर में आपदा समय  की होती ! ये उनकी  सोच है की वो कब किसकी और कहा सहायता करना चाहते  है  लेकिन कहना पड़ेगा शाहरुख़ ने एक तीर से दो शिकार किये है एक तरफ जहा लोगो के मन में बसे अपने प्रति गुस्से को शांत करने की कोशिश की  है वही अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले का प्रमोशन भी हो रहा है अब देखना ये होगा कि शाहरुख़ द्वारा किये गए इस प्रयास का उनकी फिल्म पर क्या असर पड़ता है

Sunday 6 December 2015

सूर्यांश.न्यूज़: राम मंदिर नहीं बाबरी मस्ज़िद बनकर रहेगी : ओवैसी

सूर्यांश.न्यूज़: राम मंदिर नहीं बाबरी मस्ज़िद बनकर रहेगी : ओवैसी: राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर नहीं, बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी।ओवैस ने कहा कि भागवत का सपना कभी पूरा नहीं होगा। अयोध्या में बाबरी मस्जिद ...

राम मंदिर नहीं बाबरी मस्ज़िद बनकर रहेगी : ओवैसी

राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर नहीं, बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी।ओवैस ने कहा कि भागवत का सपना कभी पूरा नहीं होगा। अयोध्या में बाबरी मस्जिद ही बनेगी आपको बता दे  कुछ दिनों पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनके जिंदा रहते ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा।उनके इस बयान का जवाब देते हुए ओवैसी ने उन्हें कहा सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भराेसा है।बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रेसिडेंट है 
 बाबरी मस्जिद गिराए जाने की 23वीं बरसी के मौके पर ओवैसी ने हैदराबाद बंद की अपील की है। इसी मौके पर आेवैसी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर निशाना साधा।  इस दौरान ओवैसी ने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार चुनावी वादे पूरा करने में नाकाम रही है। रोजगार देने, मंहगाई को काम करने, काले धन को देश में वापस लाने और लोगों के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने समेत सभी चुनावी वादों को पूरा करने में केंद्र सरकार नाकामयाब रही है।

ये तो बात थी ओवैसी द्वारा दिए गए बयान की लेकिन क्या इन नेताओ का इस प्रकार का बयां देना सही है अयोध्या इनकी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं जिसके लिए ये इस तरह के बयां देते जाये और जनता इतनी नासमझ नहीं जो इनकी हर नासमझी और गलत बात में इनका साथ देगी !